केंद्र सरकार की ओर से २३० चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध

नई देहली – केंद्र सरकार ने चीन के २३० ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है । इनमें से १३८ ऐप्स यह जुंएं से संबंधित हैं, तो ९४ ऐप्स लोन उपलब्ध कराए जाने से संबंधित हैं । गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश दिया है ।

१. सरकार ने ६ माह में २८८ चीनी ऐप्स की जांच की थी । जांच में ध्यान में आया था कि, यह ऐप्स भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी चोरी कर रहे हैं । इसके उपरांत सरकार ने इनमें से २३० ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा ६९ के अंतर्गत लगाया गया है।

२. लोन देनेवाले चीनी ऐप्स भारतीयों को कम ब्याज पर लोन देते थे और उनसे अधिक ब्याज वसूल करते थे । ब्याज वसूल करने के लिए उनको परेशान किया जाता था । इसके कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं भी हुई थीं ।