मध्य प्रदेश में मंदिरों के समीप की दारू की दुकानों का गोशाला में रूपांतर करेंगे ।

भाजपा नेत्री उमा भारती की आक्रामक तैयारी

भाजपा नेत्री उमा भारती

भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां से ३५० किलोमीटर दूर स्थित निवारी जिले के ओरछा में प्रसिद्ध राम राजा सरकार मंदिर के समीप दारू की दुकान खोली गई है । भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने आक्रामक तैयारी दिखाते हुए कहा कि, मैं राज्य सरकार के मद्य नीति की राह नहीं देखूंगी, नियमों का उल्लंघन कर चलाई जा रही दारू की दुकानों का गोशाला में रूपांतर करना चालू करने वाली हूं ।

उमा भारती ने आगे कहा कि, प्रभु श्रीराम के नाम पर सरकारें बनाई जा रही हैं; लेकिन रामराजा मंदिर के समीप दारू की दुकान को अनुमति दी गई है । मैंने लोगों को इस दुकान के बाहर ११ गाय बांधने को बताया है । उन्हें रोकने का साहस कौन करता है, देखती हूं । हम इन गायों को दुकान के बाहर ही खाने को देंगे और उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करेंगे ।

संपादकीय भूमिका

मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी मंदिरों के समीप दारु की दुकान होना, यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं !