श्री रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट (शिकायत दर्ज)

लक्ष्मणपुरी स्थित प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में अब मौर्य के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

स्वामी प्रसाद मौर्य (बाईं ओर)

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – श्री रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को अब यहां के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है । इस संबंध में एक भित्ति-पत्रक (पोस्टर) लगाया गया है एवं उन्हें ‘अधर्मी’ कहा गया है । पत्रक में यह भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध मंदिर प्रशासन ने लगाया है । मौर्य के विरुद्ध शहर के हजरतगंज थाने में परिवाद भी प्रविष्ट किया गया है ।

१. मंदिर प्रशासन के एक सदस्य ने कहा कि हम ऐसी अधर्मी मानसिकता वाले लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे ।

२. एक अन्य सदस्य ने कहा कि मौर्य को धर्म का कोई ज्ञान नहीं है । भविष्य में सनातन धर्म के विरुद्ध बोलने वाले को मंदिर प्रशासन मंदिर में प्रवेश करने से रोकेगा ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दूद्वेषी मौर्य के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए हिन्दुओं को वैध मार्ग से संघर्ष कर प्रशासन पर दबाव बनाना आवश्यक !