दाऊद टोली के गुंडे की पत्नी ने दी जानकारी !
नई देहली – पाकिस्तान का कराची हवाई अड्डा अपराधी टोली के नियंत्रण में है । वे स्वयं के गुंडों के कागजपत्रों पर ‘इमिग्रेशन की’ मोहर नहीं लगने देते । इस कारण ‘पाकिस्तान में कौन आया अथवा कौन बाहर गया’, इसकी जानकारी नहीं मिल सकती । इस माध्यम से यह टोली अन्य देशों के गुंडों को अथवा किसी को भी पाकिस्तान बुलाती है । ऐसा व्यक्ति पाकिस्तान आने पर इसकी कहीं भी प्रविष्टि नहीं होती है । अपराधी टोलियों को आर्थिक सहायता प्रकरण में बंदी बनाए गए सलीम फ्रूट की पत्नी ने यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दी है ।
Dawood Ibrahim’s gang members get special treatment at #Pakistan‘s #Karachi airport: Shocking details revealed in #NIA probe.https://t.co/5eN5Tz7Th0
— TIMES NOW (@TimesNow) January 18, 2023
सलीम फ्रूट की पत्नी ने जांच में बताया है, ‘मैं अनेक बार पाकिस्तान गई हूं । वहां दाऊद इब्राहिम के साथीदार छोटा शकील के लोग हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आते हैं और मेरे वीजा पर मोहर लगाए बिना ही मुझे हवाई अड्डे से बाहर लेकर आते हैं । वर्ष २०१३-१४ में मैं ३ बार पाकिस्तान गई थी । वर्ष २०१३ में मैं अपने बच्चों सहित पाकिस्तान के कराची गई थी । वहां हम छोटा शकील की लडकी के विवाह के लिए गए थे । उस समय सलीम फ्रूट हमारे साथ नहीं गया था। इसके उपरांत २४ मार्च ,२०१४ को पाकिस्तान में छोटा शकील की दूसरी लडकी के विवाह में सहभागी होने के लिए भी मैं अपने बच्चों के साथ कराची गई थी । उस समय भी सलीम हमारे साथ पाकिस्तान नहीं गया था ।’
NIA received a statement from Sazia Mohd wife of Salim Qureshi, alias “Salim Fruit,” a member of the Dawood Ibrahim gang, claiming that they were permitted entry & exit from Pakistan’s Karachi airport without having their passports stamped upon arrival or departure : Report pic.twitter.com/ghlCDFkO4h
— OsintTV📺 (@OsintTV) January 18, 2023
संपादकीय भूमिका‘संपूर्ण पाकिस्तान को गुंडे और जिहादी आतंकवादी ही चला रहे हैं’, यह ध्यान में आता है ! |