बौद्ध धर्म को नष्ट करने का चीन का प्रयास कदापि सफल नहीं होगा ! – दलाई लामा

बोधगया (बिहार) – चीन की सरकार ने बौद्ध धर्म नष्ट करने का कितना भी प्रयास किया, किंतु वह इसमें कदापि सफल नहीं होगी । चीन ने अनेक बार बौद्ध धर्म को क्षति पहुंचाई है; परंतु वह इस धर्म को नष्ट नहीं कर सका; क्योंकि आज भी चीन में बौद्ध धर्म माननेवाले लोग हैं, तिब्बत में स्थित बौद्धों के धर्मगुरु दलाई लामा ने यहां ऐसा वक्तव्य दिया । यहां कालचक्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे ।

दलाई लामा ने आगे कहा कि यद्यपि चीन ने अनेक बौद्ध मठों को नष्ट किया, तब भी चीन में बौद्ध धर्म को माननेवालों की संख्या न्यून नहीं हुई । आज भी वहां अनेक बौद्ध मठ अस्तित्व में हैं तथा लोगों का इस धर्म पर विश्वास है ।