बोधगया (बिहार) – चीन की सरकार ने बौद्ध धर्म नष्ट करने का कितना भी प्रयास किया, किंतु वह इसमें कदापि सफल नहीं होगी । चीन ने अनेक बार बौद्ध धर्म को क्षति पहुंचाई है; परंतु वह इस धर्म को नष्ट नहीं कर सका; क्योंकि आज भी चीन में बौद्ध धर्म माननेवाले लोग हैं, तिब्बत में स्थित बौद्धों के धर्मगुरु दलाई लामा ने यहां ऐसा वक्तव्य दिया । यहां कालचक्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे ।
#China is attempting to target and destroy Buddhism but it won't succeed, the Tibetan spiritual leader #DalaiLama said during the third and last day teaching program at Kalachakra Maidan in Bodh Gaya.https://t.co/Ky66ShhkIi
— Hindustan Times (@htTweets) January 1, 2023
दलाई लामा ने आगे कहा कि यद्यपि चीन ने अनेक बौद्ध मठों को नष्ट किया, तब भी चीन में बौद्ध धर्म को माननेवालों की संख्या न्यून नहीं हुई । आज भी वहां अनेक बौद्ध मठ अस्तित्व में हैं तथा लोगों का इस धर्म पर विश्वास है ।