अमेरिका के ‘मरीन’ सेना में भर्ती के लिए सिक्खों को दाढी रखने एवं पगडी पहनने की अनुमति

प्रतिकात्मक छायाचित्र

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के एक न्यायालय ने अमेरिका के ‘मरीन’ (नौसेना जैसे कार्य करने वाले ) सेना में भर्ती होने वाले सिक्खों को दाढी रखने एवं पगडी पहनने की अनुमति दी है । इस बार न्यायालय ने इस आपत्ति को अस्वीकार कर दिया कि धार्मिक आधार पर इस प्रकार की अनुमति से संगठन दुर्बल हो सकता है !

अमेरिकी सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ-साथ तटरक्षक दल में भी सिक्खों को दाढी रखने एवं पगडी पहनने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है ।