वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के एक न्यायालय ने अमेरिका के ‘मरीन’ (नौसेना जैसे कार्य करने वाले ) सेना में भर्ती होने वाले सिक्खों को दाढी रखने एवं पगडी पहनने की अनुमति दी है । इस बार न्यायालय ने इस आपत्ति को अस्वीकार कर दिया कि धार्मिक आधार पर इस प्रकार की अनुमति से संगठन दुर्बल हो सकता है !
JUST IN: #BNNUS Reports.
A federal appeals court ruled Friday that Sikh recruits can keep their beards and wear turbans in the US Marine Corps.#US #Defence pic.twitter.com/edq4axvq1b
— Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal) December 24, 2022
अमेरिकी सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ-साथ तटरक्षक दल में भी सिक्खों को दाढी रखने एवं पगडी पहनने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है ।