कारागृह में रहते हुए पंडित नथुराम गोडसे को ईसाई बनाने का प्रयास हुआ था !

केरल के भाजपा नेता टी.जी. मोहनदास का दावा

थिरूवनंतपूरम (केरल) – कारागृह में नथुराम गोडसे का धर्मपरिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाने का प्रयास किया था, ऐसा दावा केरल के भाजपा के नेता टी.जी. मोहनदास ने किया । ‘यह जानकारी उन्हें देहली के राष्ट्रीय अभिलेखागार (अर्काइव्हल) से मिली । इसके लिए ११ हजार कागदपत्रों का अभ्यास करना पडा’, ऐसे बताते हुए उन्होंने इस संदर्भ में एक कागदपत्र का छायाचित्र प्रसारित किया है ।

१. मोहनदास द्वारा प्रसारित किए कागदपत्र एक पत्र है । यह पत्र पाकिस्तान में भारत के तत्कालीन उच्चायुक्त वाय.के. पुरी ने भारत के विदेश मंत्रालय के अपर सचिव प्रेम किशन को लिखे हैं । यह पत्र १४ सितंबर १९४९ को लाहोर से लिखे हैं । इसमें कहा है, ‘‘प्रिय प्रेम किशन जी, मैं २ एअरमेल भेज रहा हूं । इसमें ईसाई धर्म का उपदेश है । यह गांधी की हत्या करनेवाले आरोपी श्री. नथुराम गोडसे और नारायण आपटे के लिए ब्रिटेन से आए हैं ।’’

२. मोहनदास ने आगे कहा है कि, ब्रिटेन से भेजे गए मूल पत्र उपलब्ध नहीं हैं । यह पत्र नथुराम गोडसे को दिए गए थे क्या ? उसपर गोडसे की प्रतिक्रिया क्या थी ? इस विषय पर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है ।