राजनीतिक सुविधा के लिए आतंकवादियों के ‘अच्छे अथवा बुरे’, ऐसा वर्गीकरण करने का युग समाप्त होना चाहिए !

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाक का नाम लिए बिना उसे फटकारा

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – राजनीतिक सुविधा के लिए आतंकवादियों के अच्छे अथवा बुरे, ऐसा वर्गीकरण करने का युग समाप्त होना चाहिए । इस प्रकार का वर्गीकरण आतंकवादियों के विरोध में लडने की कटिबद्धता को दुर्बल करता है, ऐसे शब्दों में भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाक को उसका नाम लिए बिना फटकार लगाई ।

वर्तमान में भारत १५ देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है । यह परिषद आने वाले १४ और १५ दिसंबर के दिन विदेशमंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में ‘सुधारित बहुपक्षवाद और आतंकवाद को विरोध’ पर कार्यक्रम आयोजित करने वाली है । तत्पूर्व भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरस को पत्र लिखा गया है । इस पत्र में भारत ने उपर्युक्त विधान किया है ।