मेक्सिको के ‘ग्वादालाहारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले’ में सनातन के ग्रंथों का प्रदर्शन !

ग्वादालाहारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला

नई देहली – ग्वादालाहारा (मेक्सिको) के वर्ष २०२१ में ‘ग्वादालाहारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले’ में सनातन के ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । भारत शासन के ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ की ओर से यह ग्रंथ अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के लिए भेजे गए थे । इस मेले में भारत से भेजे गए ३३ प्रकाशकों की १६० पुस्तकों का समावेश है ।

इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में सनातन का ‘विकार-निमूर्लन के लिए नामजप’ (अंग्रेजी), ‘स्वयं के स्वभावदोष कैसे ढूंढे ?’ (अंग्रेजी), ‘शांत निद्रा के लिए क्या करें ?’ (अंग्रेजी), अध्यात्म का प्रास्ताविक विवेचन (स्पैनिश), साथ ही ‘अहं-निमूर्लन के लिए साधना’ (अंग्रेजी और स्पैनिश) ग्रंथ प्रदर्शित किए गए । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की जानकारी पुस्तक में मेक्सिको में प्रदर्शित पुस्तकों की जानकारी दी गई है ।