अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – बाबरी मस्जिद गिराए जाने के उपरांत अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुसलमान छात्रों ने ६ दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाया । इस समय उन्होंने ‘यह भूमि अल्लाह की है और यहां से सर्व मूर्तियां हटाई जाएंगी’, ऐसी कडी धमकी दी ! इसके साथ ही छात्रों ने नारे लगाए कि बाबरी मस्जिद थी, है तथा भविष्य में भी रहेगी ।
‘यह जमीन अल्लाह की… यहाँ से सभी बुत (मूर्तियाँ) उठवा दी जाएँगी’: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगे नारे-पोस्टर… चुनावी नतीजों के बीच भुला दी गई खबर#AMU https://t.co/2Nip8Kt9BZ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 8, 2022
६ दिसंबऱ २०२२ को विश्वविद्यालय के छात्र नेता मुहम्मद फरीद के नेतृत्व में बडी संख्या में मुस्लिम छात्रों ने हाथ में फलक लेकर विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किए । इस समय उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद कभी मिट नहीं सकती, वह सदैव रहेगी । एक दिन अल्लाह की इस भूमि से सर्व मूर्तियां हटाई जाएंगी तथा केवल अल्लाह का नाम रहेगा ।
पुलिस को इस प्रकरण की जांच करनी चाहिए ! – भाजपा
इस विषय में अलीगढ के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने ६ दिसंबर को ‘काले दिन’ के रूप में मनाने पर प्रतिबंध लगाया है । इसके उपरांत भी अलीगढ विश्वविद्यालय में यह दिन मनाया गया । पुलिस को इस प्रकरण का अन्वेषण करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिका
|