असम के विधायक मौलाना बदरुद्दीन के द्वारा हिन्दुओं के विषय में वक्तव्य देने का प्रकरण !
गुवाहाटी (असम) – महिलाएं बच्चों को जन्म देने के कारखाने नहीं हैं । ‘ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट’ के अध्यक्ष तथा विधायक बदरुद्दीन अजमल एक विशिष्ट समुदाय को प्रसन्न रखने के लिए विवादास्पद वक्तव्य दे रहे हैं । अतः मुसलमान महिलाओं को केवल दो ही बच्चों को जन्म देना चाहिए । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह आवाहन किया । बदरुद्दीन अजमल ने कुछ दिन पूर्व ‘हिन्दू लोग विवाह से पूर्व ही अवैधरूप से २-३ पत्नीयां रखते हैं । वे बच्चों को जन्म नहीं देते; परंतु स्वयं सुख भोगकर पैसे बचाते हैं’, ऐसा विवादित वक्तव्य दिया था । इसकी पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री सरमा ऐसा बोल रहे थे ।
CM @himantabiswa requested Muslim women to produce 2 children only and make them doctors, engineers,sportsperson and not just clerics.#BadruddinAjmal #HimantaBiswaSarma #Derogatory #sexistremarks #Law #HinduMarriageAge #controversy #Northeastlivehttps://t.co/WWOwjh0MvK
— Northeast Live (@NELiveTV) December 5, 2022
सरमा ने आगे कहा, ‘‘एक ही महिला ने अनेक बच्चों को जन्म दिया, तो उससे उसके शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होता है । उससे सामाजिक परिणाम होकर राज्य की भी हानि होगी । महिलाओं ने २ से अधिक बच्चों को जन्म दिया, तो उनका खर्चा एवं भरणपोषण बदरुद्दीन अजमल को उठाना चाहिए ।’’
संपादकीय भूमिकाअसम के मुख्यमंत्री तथा उससे भी आगे जाकर केंद्र सरकार को जनसंख्या पर नियंत्रण लाने के लिए कानूनी पद्धति से ही उपाय करना चाहिए, यही हिन्दुओं की भावना है ! |