शाहरुख खान मूर्तिपूजा करते हैं, यह आरोप लगाते हुए कट्टर मुसलमानों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उनका विरोध !

अभिनेता शाहरुख खान ने मक्का में किया ‘उमराह’

(उमराह का अर्थ है दर्शन करना)

नई देहली – चलचित्र अभिनेता शाहरुख खान ने मक्का में अपने उमरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की हैं । इसी कारण कुछ मुसलमानों ने उनकी आलोचना की है । हज वर्ष के एक विशिष्ट समय पर किया जाता है; लेकिन उमराह कभी भी किया जा सकता है ।

१. अमाल नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए लिखा कि, शाहरुख मूर्तियों की पूजा करते हैं । घर में हिंदू देवताओं की मूर्तियां रखते हैं । इस्लाम में यह सबसे बड़ा पाप माना जाता है ।

२. रिज नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने लिखा कि चलचित्रों से  पैसा कमाना इस्लाम के अनुसार हराम है, उसका उमराह कैसे स्वीकार किया जा सकता है ?

३. मारूफ अहमद ने लिखा है कि शाहरुख आधे हिंदू और आधे मुसलमान हैं । वह पूर्णतः मुसलमान नहीं हैं । इसलिए वह उमराह नहीं कर सकते ।

संपादकीय भूमिका

हिंदू सर्वधर्मसमभाव से आचरण करते हैं और अन्य धर्मों की धार्मिक प्रथाओं का सम्मान करते हैं; तथापि अन्य धर्म ऐसा नहीं करते, यही समय-समय पर देखा जाता है और निधर्मीवादी अधोगामी इस पर मौन रखते हैं !