‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी करने वाले इस्रायली दिग्दर्शक नदाव लैपिड द्वारा क्षमायाचना

पणजी (गोवा) – यहां ५३ वें अंतर्राष्ट्रीय चित्रपट महोत्सव के समापन समारोह के समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ चित्रपट को ‘अश्लील’ कहने वाले इस्रायली दिग्दर्शक नदाव लैपिड पर देशभर से टिप्पणियां होने के उपरांत उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा, कि ‘मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को दुखाना नहीं था’ । लैपिड ने कहा कि मुझे किसी का अपमान नहीं करना था । मेरा पीडिता का अथवा उसके समीप के सम्बन्धियों को  आहत  करने का कोई आशय नहीं था । मैं उनसे क्षमा मांगना चाहता हूं ।

(सौजन्य : India Today) 

संपादकीय भूमिका

दो दिन देशभर से, साथ ही इस्रायल में भारत के राजदूत की ओर से विरोध होने के उपरांत क्षमा मांगने वाले नदाव पर कार्यवाही होना आवश्यक है ! यदि कोई इस प्रकार के विधान करने के उपरांत क्षमा मांगे, तो ऐसी प्रथा ही चालू हो जाएगी । इस कारण ऐसों को दंड मिलना चाहिए !