चूहे को अमानवीय ढंग से जान से मारने के प्रकरण में युवक के विरोध में शिकायत

पशुप्रेमी की शिकायत के उपरांत पुलिस ने संबंधित युवक से की १० घंटे जांच

बदायूं (उत्तर प्रदेश) – यहां एक युवक के द्वारा चूहे को अमानवीय ढंग से जान से मारने पर पुलिस ने उसे पुलिस थाने में बुलाकर उसकी १० घंटे जांच की । पशुप्रेमी और एक संस्था के अध्यक्ष विकेंद्र सिंह द्वारा शिकायत करने के उपरांत यह जांच की गई ।

विकेंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि, मनोज नाम के युवक ने एक चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया । इसके उपरांत चूहे को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला और पुन: नाले में फेंक दिया । चूहे के मरने तक वह ऐसा कर रहा था । इस कारण उसके विरोध में पशु क्रूरता कानून के अनुसार कार्यवाही की जानी चाहिए । साथ ही चूहे का शवविच्छेदन किया जाना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका

चूहे को अमानवीय ढंग से मारने के कारण संबंधित के विरोध में शिकायत करने वाले पशुप्रेमी गोवंशियों को अमानवीय ढंग से मारने वाले धर्मांधों के विरोध में कभी शिकायत नहीं करते, यह समझ लें !