वाशिंगटन (अमेरिका) – चीन में गत कुछ दिनों से चीन की सरकार के विरोध में और साथ ही कोरोना संबंधी नीतियों के विरोध में चल रहे नागरिकों के आंदोलन का अमेरिका ने समर्थन किया है ।
जिनपिंग के खिलाफ जनता की बगावत में अमेरिका की एंट्री…
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘चीन की ज़ीरो कोविड पॉलिसी नाकाम, प्रदर्शनकारियों को शांति से विरोध करने का अधिकार’#ChinaProtests #WhiteHouse #XiJinping
— ZEE HINDUSTAN (@ZeeHindustan_) November 29, 2022
अमेरिका ने कहा है कि चीन की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ नहीं चलेगी । हमें लगता है कि इस तरह की नीतियों से कोरोना पर नियंत्रण पाना कठिन है ।
हम विश्व के किसी भी देश में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करते हैं। इस तरह आंदोलन करने का अधिकार हर एक को है । हम चीन के घटनाक्रम पर दृष्टि रखे हुए हैं । हम कोरोना वैक्सीन के सबसे बडे एक्सपोर्टर हैं; लेकिन चीन ने हमसे वैक्सीन की मांग नहीं की है ।