श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) – भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्था ने (इस्रो ने) यहां स्थित सतीश धवन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से दोपहर १२ के आसपास ‘पी.एस.एल.वी. (पोलार सेटेलाईट लौन्च वेईकल)-सी ५४’ योजना के अंतर्गत ९ उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया । उसमें ‘ओशनसैट-३’ उपग्रह समाहित है । यह उपग्रह महासागर क्षेत्र का अध्ययन करेगा ।
सौजन्य : Dainik Jagran – दैनिक जागरण