भाग्यनगर (तेलंगाना) – तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के ४ विधायकों को खरीदने का प्रयास करने के प्रकरण में सरकार ने विशेष जांच दल की स्थापना की है । इस दल ने इस प्रकरण में तेलंगाना सहित केरल, कर्नाटक और हरियाणा राज्य में ७ स्थानों पर छापे मारे ।
100 करोड़ में विधायकों की खरीद-फरोख्त, तेलंगाना पुलिस का 4 राज्यों में छापाhttps://t.co/LXNvxGdLE9देश/100-करोड़-में-विधायकों-की-खरीद/@AbsoluteIndNews @sanjaypchauhan @BJP4India @SadhnaShivraj @ricardoNOmesqui @MamataOfficial @akshay0190 @RajaSehkar8 #OmRaut pic.twitter.com/yv2GdGqBBG
— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) November 13, 2022
इस प्रकरण में ३ आरोपियों को बंदी बनाया गया है । जिसमें फरीदाबाद (हरियाणा) के धर्मगुरू रामचंद्र भारती, भाग्यनगर के व्यापारी नंद कुमार और तिरुपति के सिम्हयाजी स्वामी का समावेश है । इसके साथ केरल में कोच्ची के डॉ.जग्गू के घर की तलाशी ली गई ।