ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मिलने की याचिका पर १४ नवंबर को आएगा निर्णय !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मिलने के विषय की याचिका पर ८ नवंबर को आने वाला निर्णय १४ नवंबर तक आगे बढाया गया है । यहां द्रुत गति न्यायालय की ओर से इस विषय पर निर्णय दिया जाने वाला है ।

ज्ञानवापी स्थित वजुखाने के अंदर मिली संरचना यह ‘शिवलिंग’ है । इसलिए उसकी पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए, संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं के अधिकार में देना चाहिए, साथ ही परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगे, ऐसी मांगे भी इस याचिका में हिन्दुओं की ओर से की गई हैं । वर्तमान में यहां मुसलमानों द्वारा नमाज पढी जाती है । अक्टूबर में हुई सुनवाई में जिला न्यायालय ने शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच करने की अनुमति नकार दी थी ।