सर्वेक्षण से मिली जानकारी !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश में मदरसों के वर्तमान में किए सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ है कि ७,५०० मदरसे बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं, ऐसी जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने संवाददाताओं को दी । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘बिना अनुमति के चलाए जा रहे मदरसों पर अब एक उच्चाधिकार समिति निर्णय लेनेवाली है’ । सभी कलेक्टर १५ नवंबर तक सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करनेवाले हैं ।
यूपी में मदरसों के सर्वे का काम पूरा, बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए 7500 मदरसे#UPNews https://t.co/5eQEdXYMjk
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) October 21, 2022
‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड’ के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि अनधिकृत मदरसों की योग्य संख्या अब तक मिलना शेष है । वर्तमान में, अनुमानित ७,५०० मदरसे अस्तित्व में हैं । इसके साथ ही १६ सहस्त्र ५१३ मदरसे मान्यता प्राप्त हैं । इसमें से ५६० मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकारी अनुदान से वेतन दिया जाता है ।
संपादकीय भूमिकादेश के प्रत्येक राज्य में मदरसों का सर्वेक्षण करने की आवश्यकता है, यही इससे स्पष्ट होता है ! |