बेंगलुरू – कर्नाटक भाजपा सरकार के मंत्री वी. सोमण्णा से संबंधित एक वीडियो सामाजिक माध्मयों पर बडी मात्रा में प्रसारित हो रहा है । इस वीडियो में सोमण्णा के पास शिकायत लेकर आई महिला को वे चाटा मारते हुए दिख रहे हैं । इसके उपरांत भी यह महिला उनके पैर पकडकर ‘मुझे सहायता करें’, ऐसी विनती कर रही है । यह घटना २२ अक्टूबर के दिन कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तहसील की बताई जा रही है ।
यह वीडियो प्रसारित होने के उपरांत कांग्रेस ने भाजपा के विरोध में निषेध प्रविष्ट किया है । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेताओं के सिर पर सत्ता का अहंकार सिर चढ कर यह बोल रहा है !’’
बोम्मई सरकार का महिलाओं को दीपावली तोहफ़ा…
मंत्री अबला महिला को सरेआम थप्पड़ मारते है
महिला थप्पड़ से ज़मीन पर गिर जाती है
माफ़ी माँगने की बजाय मंत्री, वी.सोमन्ना महिला को पुलिस से बाहर फिंकवा देते हैं।
मोदी जी, अब क्या कहेंगे?
मंत्री सोमन्ना को बर्खास्त करो👇#AntiWomenBJP pic.twitter.com/DGw05aWpqG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 23, 2022
संपादकीय भूमिकाजनता के प्रश्नों के विषय में नेताओं में होने वाली असंवेदनशीलता का यह प्रतीक है ! इस घटना की जांच कर कर्नाटक की भाजपा सरकार को संबंधित मंत्री पर कार्यवाही करनी चाहिए, यह अपेक्षा है ! |