राजस्थान में २५० दलित परिवारों ने हिन्दू धर्म को त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाया !

  • दुर्गादेवी की आरती करने से सवर्णाें (समान वर्ण के ना हो) ने की मारपीट

  • पुलिस, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, इन सभी से परिवाद करने पर भी आरोपी पर कोई कारवाई ना होने से यह निर्णय !

बारां (राजस्थान) – यहां भुलोन गांव में नवरात्रोत्सव में श्री दुर्गा देवी की आरती करने से २ दलित युवकों को सवर्णाें से मारपीट होने से दुखी २५० दलित परिवारों ने हिन्दू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपना लिया है । उन्होंने आक्रोश मोर्चा निकाल कर वहां की बेथली नदी में घर के देवताओं की मूर्ति एवं प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया ।

इन दलितों ने पुलिस, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति इन सभी के पास न्याय के लिए याचना की थी; किंतु मारपीट करने वाले आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, उन्होंने ऐसा आरोप लगाया ।

संपादकीय भूमिका

राजस्थान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी इस प्रकार की घटना होने पर संबंधित व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे इसका संज्ञान लेंगे क्या ?