बायडेन ने इरान में अराजकता और दहशत निर्माण की !

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन द्वारा इरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन करने पर इरान की टिप्पणी

इरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन

तेहरान (इरान) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने इरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन का समर्थन करने पर इरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने टिप्पणी की है । उन्होंने आरोप लगाया कि, बायडेन ने इस आंदोलन में अराजकता और दहशत निर्माण की है ।

१. जो बायडेन ने कहा था कि, इरान में आंदोलन कर रहे लोगों का धैर्य देखकर मैं आश्चर्यचकित हुआ । अमेरिका इरान की बहादुर महिलाओं के पीछे खडा है । इरान सरकार को लोगों के मूलभूत अधिकारों को समझना चाहिए और उनका रक्षण करना चाहिए । सरकार को हिंसा रोकनी चाहिए ।

२. इसका उत्तर देते हुए इरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि, दूसरे देशों में अराजकता, आतंकवाद और अशांति भडकाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को इसकी याद दिलानी चाहिए कि, इरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमेनी ने अमेरिका को ‘शैतान’ कहा था ।

३. इरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासेर कनानी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन के विधान का विरोध किया है । उन्होंने कहा कि, बायडेन ने दंगों का समर्थन कर इरान की आतंरिक बातों में हस्तक्षेप किया है ।