छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निकटवर्तीय अधिकारियों के घरों पर ईडी ने डाला छापा !

छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ) – अवैध संपत्ति के प्रकरण में छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के निकटवर्तीय अधिकारियों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ‘ईडी’ ने 11 अक्टूबर प्रात: 5 बजे छापा डाला है । इसमें वरिष्ठ अधिकारी सौम्या चौरसिया, रायगढ (छत्तीसगढ) की जिलाधिकारी रानु साहु, रायपुर में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद के कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, खान (mines) विभाग प्रमुख जे.पी. मौर्य के साथ गांजा चौक रायगढ के निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, लेखापरीक्षक सुनिल अग्रवाल का समावेश है । इसके पूर्व इनमें से अनेकों पर प्राप्ति कर विभाग द्वारा छापा डाला गया था ।

‘भाजपा द्वारा अन्वेषण यंत्रणाओं का अनुचित उपयोग ‘ ! – मुख्यमंत्री बघेल

इस छापामारी के संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, ‘भाजपा हमसे सीधा लड नहीं सकती, इसलिए वह कभी ईडी, तो कभी प्राप्ति कर विभाग के माध्यम से हमसे लडने का प्रयत्न कर रही है । जैसे ही चुनाव निकट आएंंगे, अन्वेषण यंत्रणाएं पुनः पुनः आएंगी । भाजपा अन्वेषण यंत्रणाओं का अनुचित उपयोग कर रही है’ ।