भारत के चीनी प्रतिष्ठानों का अन्य देशों में हो रहा है पलायन !

वित्तीय (आर्थिक) व्यवहारों की जांच का परिणाम !

नई देहली – चीनी प्रतिष्ठानों के वित्तीय व्यवहारों की केंद्र सरकार द्वारा जांच की जा रही है । पिछले कुछ दिनों में चीनी प्रतिष्ठान शाओमी, विवो एवं ऑप्पो के कार्यालयों पर छापा डाला गया । वहीं पिछले वर्ष 300 चीनी ऐप्स पर बंदी डाली गई है । इसीलिए चीनी प्रतिष्ठान अब भारत से दूसरे देशों में स्थानांतरित होने का प्रयत्न कर रहे हैं । कुछ के अनुसार चीनी प्रतिष्ठान अब भारत की अपेक्षा अन्य पडौसी देशों में स्थानांतरित होने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि भारत में मजदूरी में लगातार वृद्धि हो रही है ।

चीनी सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीनी प्रतिष्ठान भारत छोडकर मिस्र, नाइजीरिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में स्थानांतरित होने की योजना बना रहे हैं । चीनी प्रतिष्ठानों द्वारा इन देशों में उत्पादन प्रकल्प भी शुरू किए जा रहे हैं । यदि चीनी प्रतिष्ठान भारत से बाहर जाते हैं, तो इससे भारत को बडी आर्थिक हानि हो सकती है ।