लीसेस्टर (ब्रिटेन) में हिंसा के आरोप में ऐमॉस नोरोन्हा नाम के युवक को १० महीने कारावास का दंड !

लीसेस्टर (ब्रिटेन) – पाकिस्तानी मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं पर आक्रमण के प्रकरण में पुलिस अब तक ४७  लोगों को बंदी बना चुकी है। इसके साथ ही इस हिंसा में प्रतिबंधित शस्त्र रखने के प्रकरण में २० वर्षीय युवक ऐमॉस नोरोन्हा को १० महीने के कारावास का दंड दिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा कि “यदि  किसी के पास इस हिंसा के संबंध में और जानकारी हो, तो कृपया हमें बताएं।” इस हिंसा में १६ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ।

संपादकीय भूमिका

ब्रिटेन जैसा त्वरित न्याय भारत में कब मिलेगा ?

प्रसार माध्यमों द्वारा हिन्दू विरोधी समाचार दिए गए ! – प्रत्यक्षदर्शी

हिंसा की प्रत्यक्षदर्शी दिशिता सोलंकी ने बताया कि हिंसा का समाचार संकलन व प्रदर्शन हिन्दू विरोधी है । ‘हिन्दुओं ने आक्रमण किया ‘, ऐसे समाचार पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। मुझे लगता है कि समाचार  प्रामाणिकता से देने चाहिए किंतु ऎसा नहीं देखा गया । मैंने जो देखा वह एवं जो प्रदर्शित किया गया वह वास्तविकता के विपरीत था।

संपादकीय भूमिका

यह देखा जा सकता है कि ब्रिटेन में भी समाचार माध्यम,  भारत के समाचार माध्यमों जैसे ही पाखंडी-धर्मनिरपेक्षतावादी है !