श्री दुर्गापूजा के अवसर पर कोलकाता में ‘वेटिकन सिटी’ जैसा पूजामंडप बनाएंगे

‘वेटिकन सिटी’ जैसा पूजामंडप

कोलकाता – बंगाल में दुर्गापूजा की तैयारी चालू हुई है । शहर में नवरात्रोत्सव मंडलों ने पूजामंडप का निर्माण चालू किया है । प्रतिवर्ष अलग अलग विषयों पर पूजामंडप की सजावट करने वाले ‘ श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ’ ने इस वर्ष ‘वेटिकन सिटी’ के समान मंडप की सजावट करने की घोषणा की है । पिछले वर्ष उन्होंने दुबई की ‘बुर्ज खलीफा’ समान भव्य मंडप का निर्माण किया था , जिसको लोगों ने बहुत सराहा था । ‘वेटिकन सिटी’ इटली देश में रोम का एक छोटा शहर है । यह रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्य केंद्र है ।

‘श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब’ को इस वर्ष ५० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस उपलक्ष्य में उन्होंने सजावट के लिए ‘वेटिकन सिटी’ यह विषय चुना है । राज्य के अग्निशमन मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजीत बसु श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पूजा समिति के आयोजको में से एक हैं ।

संपादकीय भूमिका

  • हिन्दुओं के देवताओं का पूजामंडप सजाने के लिए ईसाइयों के शहर को दिखानेवाले धर्माभिमानशून्य हिन्दू ! बंगाल में देवी के अनेक प्राचीन तीर्थक्षेत्र हैं, उनके जैसा मंडप निर्माण किया, तो हिन्दुओं को उनकी जानकारी तो मिलेगी !
  • अन्य पंथी कभी भी स्वयं के त्योहारों के समय अन्य पंथियों के श्रद्धास्थानों का अनुकरण करते हैं क्या ?