महंत नरेंद्र गिरी के कक्ष से मिले ३ करोड रुपये नकद और ५० किलो सोना !

महंत नरेंद्र गिरी की मृत्यु के १ वर्ष पश्चात उनके कक्ष की सीबीआई जांच

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – केंद्रिय अन्वेषण समिति (सीबीआई) के एक पथक ने यहां अखिल भारतीय अखाडा परिषद के बाधंबरी मठ में अखाडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के सीलबंद कक्ष को खोलकर जब उसका निरीक्षण किया, तो उसमें ३ करोड रुपये नकद, ५० किलो सोना, हनुमान का स्वर्ण मुकुट, कडा एवं बाजूबंद मिले । ये सभी लोहे की अलमारी में रखे गए थे । साथ ही करोडों रुपये की संपत्ति के कागजपत्र एवं ९ क्विंटल देसी घी भी मिला ।

नरेंद्र गिरी की मृत्यु के एक वर्ष पश्चात सीबीआई ने उस कक्ष की जांच की जहां उनका शव मिला था । अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महंत नरेंद्र गिरी की मृत्यु का कारण क्या था । उनका शव पंखे से लटका मिला । साथ ही एक चिट्ठी भी मिली थी । इस प्रकरण में महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी, आराध्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को बंदी बनाया गया है । बाघंबरी मठ के वर्तमान महंत बलवीर गिरी ने कक्ष खोलने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था । तत्पश्चात सीबीआई ने यह कक्ष खोला ।