जितेंद्र त्यागी (पूर्वाश्रमी के वसीम रिजवी) को सर्वोच्च न्यायालय से प्रतिभूति (जमानत) संमत !

हरिद्वार की धर्मसंसद में कथित भडकाऊ भाषण करने का प्रकरण !

जितेंद्र त्यागी (पूर्व के वसीम रिझवी)

नई देहली – हरिद्वार के धर्मसंसद में कथित भडकाऊ भाषण करने के प्रकरण में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व के वसीम रिजवी) को सर्वोच्च न्यायालय ने नियमित प्रतिभूति संमत की हैं । जितेंद्र त्यागी पर हरिद्वार में हुए धर्मसंसद में इस्लाम और पैगंबर के विरोध में आक्षेपार्ह भाषण करने का आरोप है । इस प्रकरण में जितेंद्र त्यागी को सर्वोच्च न्यायालय ने ३ महिनों के लिए शर्ताें के साथ प्रतिभूति संमत की थी ।

कुछ महिने पूर्व वसीम रिजवी ने इस्लाम का त्याग कर हिन्दू धर्म अपनाया है । इस पर संपूर्ण देश में उनके धर्मांतरण की चर्चा शुरू हुई थी । हरिद्वार की धर्मसंसद में उन्होंने कथित भडकाऊ भाषण करने से उनका विरोध बढा था । पुलिस ने उनके विरोध में अपराध प्रविष्ट कर बंदी बनाया था ।