पाक में बाढग्रस्त ३०० मुसलमानों को हिन्दुओं ने दिया मंदिर में आश्रय !

क्वेटा (पाकिस्तान) – पिछले कुछ सप्ताह से पाकिस्तान बाढ से ग्रस्त  है । स्थानीय नागरिक सहायता के लिए पुकार रहे हैं । बलुचिस्तान प्रांत में कच्छी जिले के जलाल खान गांव के १०० कक्षों वाले बाबा माधोदास मंदिर में २०० से ३०० बाढ पीडितों के लिए अनाज, पानी और आश्रय दिया गया है , जिनमें अधिकांश मुसलमान हैं । वहीं पर प्राणियों को भी आश्रय दिया गया है । बाबा माधोदास एक हिन्दू संत थे । उन पर इस क्षेत्र के हिन्दू और मुसलमानों की श्रद्धा थी ।

संपादकीय भूमिका

पाक की बाढ में हिन्दुओं की भी हानि हुई है । उनमें से कितने हिन्दुओं को मुसलमानों ने उनकी मस्जिद में आश्रय दिया है, यह भी ढूंढना चाहिए ! इसके विपरीत कुछ धर्मांधों द्वारा अनाज का लालच देकर एक ८ वर्षीय हिन्दू लडकी का सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना हुई है ! इससे उनकी सच्ची मानसिकता ध्यान में आती है !