कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने किए ऐसे विधान !
अमरावती -यहां के रुक्मिणीनगर परिसर से लापता हुई १९ वर्षीय युवती का पता लगा । ‘यह युवती क्रोध के आवेश में घर से निकल गई थी’, पुलिस ने ऐसा कहा है । इस प्रकरण के संदर्भ में कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उद्देश्य कर कहा है, ‘दूरभाष ध्वनिमुद्रित करने का ‘एप’ रखना नहीं है, क्या पुलिस के संदर्भ में ऐसा नियम है ? इस पर प्रकाश डालें, अन्यथा पुलिस के सम्मान की रक्षा करें । क्या ‘लव जिहाद’ के नाम पर झूठ बोलकर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करना अपराध नहीं है ?’ तो कार्यवाही क्याें नहीं होती ?’
लव्ह जिहाद नावाने खोटी बोंब ठोकून समाजात अशांतता पसरवण्याचा प्रयत्न अपराध नाही का?; सचिन सावंतांचा सवाल @sachin_inc @Dev_Fadnavis @BJP4India @navneetravirana #freepressindia https://t.co/W2FW57u9mS
— 𝐅𝐑𝐄𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐒𝐒 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 (@Freepressindia1) September 9, 2022
यह हिन्दू युवती लापता होने के संदर्भ में उसके पिताजी ने राजापेठ के पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया था । इस प्रकरण में प्याज-आलू का विक्रय करनेवाले मुसलमान युवक को पुलिस ने नियंत्रण में लिया । ‘लव जिहाद’ की घटना होने के कारण सांसद नवनीत राणा, भाजपा तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा आंदोलन किया गया था ।
संपादकीय भूमिका
|