गुजरात आतंकवादविरोधी दल को यह सूचना प्राप्त हुई थी !
कोलकाता – गुजरात आतंकवादविरोधी दल ने मादक पदार्थाें के विरुद्ध कोलकाता में कार्यवाही की । कार्यवाही में पूरे २०० कोटि रुपए के मादक पदार्थ नियंत्रण में लिए गए हैं । गुजरात के आतंकविरोधी दल को दुबई से ‘गियर बॉक्स’ में छिपाकर ४० किलो मादक पदार्थ भारत में लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । यह सूचना प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही की गई ।
The ATS team had received a specific information about a scrap consignment imported in February is lying at the docks of the Kolkata sea port since landing, and it carries drugs https://t.co/WMCIomfqHV
— Business Standard (@bsindia) September 10, 2022
पिछले कुछ माहों से गुजरात आतंकवादविरोधी दल ने मादक पदार्थाें के विरुद्ध अधिक मात्रा में कार्यवाही की है । इस संदर्भ में मादक पदार्थाें के बॉक्स की पहचान होने के लिए ३६ गियर बॉक्स में से १२ गियर बॉक्स को श्वेत (सफेद) रंग का चिन्ह किया गया था । अभी भी कार्यवाही पूरी नहीं हुई है । अन्य गियर बॉक्स की जांच की जा रही है । यह जानकारी कोलकाता पुलिस महानिरीक्षक भाटिया द्वारा प्राप्त हुई है ।