दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक और थाना प्रमुख के बीच मारपीट

प्रातिनिधिक छायाचित्र

नई दिल्ली – दक्षिण पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में उपनिरीक्षक और थाना प्रमुख के बीच जोरदार झगडा हुआ । इस समय हुई मारपीट में थाना प्रमुख जगदीश और उपनिरीक्षक महेश चंद घायल हो गए । दोनों का ‘एम्स’ में उपचार चल रहा है । इस घटना के उपरांत उपनिरीक्षक महेश चंद को निलंबित कर दिया है ।

सूत्रों द्वारा दी जानकारी के अनुसार एक प्रकरण में उपनिरीक्षक महेश चंद को उच्च न्यायालय में प्रविष्ट करने के लिए ‘स्टेटस रिपोर्ट’ पर (किसी काम के विषय में वर्तमान स्थिति का वर्णन करने वाला कागजपत्र पर) थाना प्रमुख के हस्ताक्षर चाहिए थे; परंतु थाना प्रमुख को इस रिपोर्ट में कुछ विसंगतियां ध्यान में आई । उनके द्वारा इसमें सुधार चालू करने पर महेश चंद को गुस्सा आया । ‘यह ‘स्टेटस रिपोर्ट’ स्थायी समिति ने देखा है और थाना प्रमुख समय व्यर्थ कर रहे हैं’, ऐसा महेश चंद ने कहा । इस पर दोनो में झगडा  हो गया । इसका रुपांतर मारपीट में हुआ । दोनो की हाथापाई देखकर अन्य पुलिसवालों ने हस्तक्षेप किया । फलस्वरूप थाना प्रमुख के हाथ में चोट लगी  तथा उपनिरीक्षक महेश घायल हुए ।

संपादकीय भूमिका

आपस में लडने वाली पुलिस समाज में कानून और सुव्यवस्था क्या रखेगी ?