भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी जिहादी आतंकवादी संगठन को दी !
(मौलवी अर्थात इस्लाम का धार्मिक नेता)
किश्तवाड (जम्मू-कश्मीर) – यहां की एक मस्जिद के २२ वर्षीय मौलवी को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन को गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । उसका नाम अब्दुल वाहिद था और वह पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘कश्मीरी जांबाज फोर्स’ को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी उपलब्ध करता था । भारतीय सेना के गुप्तचर विभाग को इसकी जानकारी मिलने के उपरांत उन्होंने पुलिस को इसके विषय में अवगत कराकर इसे बंदी बनाया । वाहिद ने उसका अपराध स्वीकार किया है । वाहिद एक मदरसे में पढाने का काम भी करता है । (वहां के बच्चों को उसने क्या पढाया है, इसकी भी अब जांच करने की आवश्कता है । ऐसी ही घटनाओं के कारण देश के मदरसों को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए, ऐसा राष्ट्रप्रेमियों को लगता है ! – संपादक) विशेष बात यह है कि किश्तवाड से बडी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करते हैं ।
ISI agent arrested from Jammu and Kashmir’s Kishtwarhttps://t.co/KQMbgnVGXj
— The Indian Express (@IndianExpress) September 3, 2022
वाहिद ने जांच में बताया कि, दिसंबर २०२० में वो फेसबुक द्वारा तैयब फारकी उपनाम उमर खताब इस कश्मीरी जांबाज फोर्स के कमांडर के संपर्क में आया था । इसके उपरांत वह पाक की गुप्तचर संस्था आई.एस.आई. से भी जुड गया । उसने अपना संपर्क क्रमांक भी उन्हें दिया था ।
संपादकीय भूमिका
|