श्री गणेशोत्सव हुबली (कर्नाटक) के ईदगाह मैदान में प्रारंभ हुआ !

कर्नाटक के उच्च न्यायालय द्वारा अनुमति !

हुबली (कर्नाटक) – ३१ अगस्त को श्री गणेशोत्सव के पावन अवसर पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत यहां ईदगाह मैदान पर श्री गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। मुसलमान यहां गणेशोत्सव मनाने का विरोध कर रहे थे और प्रकरण न्यायालय में गया। श्री गणेश मूर्ति की स्थापना करने के उपरांत श्री रामसेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने पूजा-अर्चना की। इस मंडप में श्री गणेश मूर्ति के सानिध्य में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का छाया चित्र भी लगाया गया है। यहां पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ३० अगस्त को रात्रि १० बजे प्रकरण की सुनवाई करते हुए हिंदुओं के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया।यहां की नगर पालिका ने हिंदुओं को गणेश उत्सव मनाने की अनुमति पहले ही दी थी । इस अनुमति  को न्यायालय ने यथावत रखा ।