चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश की सीमा के समीप हो रहा है निर्माण कार्य !

नई देहली – अरुणाचल प्रदेश राज्य की सीमा से लगे भारत-चीन सीमा पर अनवाज जिले के नागरिकों द्वारा एक वीडियो बनाया गया है । इस वीडियो में चीनी सेना द्वारा सीमा पर किया जा रहा निर्माणकार्य दिखाई दे रहा है । इस कार्य के लिए उपयोग में लाए जा रहे बडे वाहन एवं चीनी सैनिक दिखाई दे रहे हैं । यह दावा किया जा रहा है कि यह चित्रीकरण चालागाम में हादिगरा-डेल्टा सिक्स में भारतीय सीमा की एक सैन्य चौकी के समीप से किया गया है । चालागम, यह भारत-चीन सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश के समीप वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगा हुआ अंतिम स्थान है । सामान्यत: इस स्थान तक पहुंचने के लिए ४ दिन लगते हैं । यहां के ग्रामीणोें का कहना है कि ‘चीन की ओर से प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के पास जिस वेग से सडक निर्माणकार्य एवं अन्य काम हो रहे हैं, वह चिंताजनक है ।’

संपादकीय भूमिका

भारत चीन को ऐसे दुस्साहसी कृत्यों के विषय में कब पूछेगा ?