बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के घरों पर सीबीआई का छापा

पाटलीपुत्र (बिहार) – राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में नौकरी घोटाले के संदर्भ में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआई ने) इस दल के नेताओं के घरों पर छापा मारा । अशफाक करीम तथा सुनिल सिंह के घरों के साथ अन्य स्थानों पर भी छापा मारा गया । बिहार में नई सरकार के बहुमत की जांच होगी । उससे पूर्व इस छापे के पीछे राजनीतिक उद्देश्य होने की बात कही जा रही है ।

१. सुनील सिंह ने कहा कि यह कार्यवाही जानबूझकर की गई है । इस कार्यवाही का कोई अर्थ नहीं है । उन्हें यह प्रतीत होता है कि यदि हमें डराया गया, तो विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे ।

२. विधायक मनोज झा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग अथवा सीबीआई द्वारा नहीं, अपितु यह छापा भाजपा द्वारा डाला गया है । यह तंत्र भाजपा के अधीन कार्य कर रहा है । भाजपा की आचार संहिता पर ही इन कार्यालयों के कार्य चल रहे हैं । बहुमत जांच होते हुए भी अब क्या हो रहा है ? यह प्रसंग अब पूरी तरह से अनुमानित है ।