हैदराबाद (पाकिस्तान) – कुरान का कथित आपत्तिजनक विधान करने के कारण अशोक कुमार इस स्वच्छता कर्मचारी के विरोध में ईशनिंदा का अपराध प्रविष्ट किया गया है । अशोक कुमार द्वारा कथित आपत्तिजनक विधान करने के उपरांत मुसलमानों ने उसके घर के बाहर एकत्र होकर उस पर आक्रमण करने का प्रयास किया; लेकिन उस समय पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के कारण कुमार बच सका । भीड ने पुलिस से मांग की कि, अशोक को हमें सौंप दें । भीड को भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा । अभी अशोक कुमार को हैदराबाद के सदर स्थित राबिया सेंटर में रखा गया है । अशोक कुमार से हुए झगडे के उपरांत एक स्थानीय नागरिक ने उसके विरोध में शिकायत प्रविष्ट की थी । पुलिस ने बताया कि, स्थानीय लोगों के व्यक्तिगत झगडे के कारण अशोक कुमार को लक्ष्य बनाया गया ।
Pakistan: Locals in Hyderabad falsely accuse Hindu man of blasphemy, try to lynch him with slogans of ‘Sar Tan Se Juda’https://t.co/5W4UfPf541
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 22, 2022
पाकिस्तान में ईशनिंदा का कानून कठोर है । इसमें फांसी का दंड दिया जाता है । ईशनिंदा के आरोपों से अनेक लोगों को जान से मारा गया है । दिसंबर २०२१ में, एक कारखाने के व्यवस्थापक को जो कि श्रीलंकाई नागरिक था उसे ईशनिंदा के आरोप पर पाकिस्तानी भीड ने जान से मारकर जला दिया था ।
संपादकीय भूमिकाभारत में प्रतिदिन हिन्दू देवताओं का अनादर होने पर भी आरोपियों को कठोर दंड होने के लिए कोई भी कानून नहीं ! |