राष्ट्रध्वज वितरित करने के कारण गरीब हिन्दु परिवार को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी !

बिजनौर (उत्तरप्रदेश) की घटना

(‘सर तन से जुदा’ अर्थात ‘सिर धड से अलग करना’)

बिजनौर (उत्तरप्रदेश) – भारत को स्वतंत्र हुए ७५ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां के अरुण कश्यप उपनाम अन्नू के गरीब परिवार ने क्षेत्र में राष्ट्रध्वज बांटे थे । इस पर इस परिवार को ‘आपके सिर काटेंगे’, ऐसी धमकी का पत्र मिला है । इस कारण पूरा परिवार भय की छाया में है । पुलिस ने परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाई है । अज्ञात व्यक्तियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर जांच चालू की गई है ।

अरुण कश्यप यहां के बुद्धुपाडा क्षेत्र में एक छोटे से घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं । १४ अगस्त की सुबह कश्यप को ध्यान में आया कि, उनके घर के बाहर की दीवार पर धमकी लिखा पत्र चिपकाया है । उसमें लिखा था, ‘‘अन्नू, तुम्हे घर घर में तिरंगा देखने में बहुत आनंद हो रहा है । तुम्हारा धड भी सिर से अलग करना पडेगा ! – आई.एस.आई. का सहयोगी ।’’ यह पत्र पढकर पुलिस भी सदमे में आ गई है । पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि, इस प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है । संबंधितों के विरोध में कार्यवाही की जाएगी ।

संपादकीय भूमिका

स्वतंत्रता दिवस का द्वेष करने वाले कौन हैं और वे ऐसी धमकी क्यों दे रहे हैं ?, यह सभी को ज्ञात है ! ऐसों को नियंत्रित करना आवश्यक !