नई देहली – धार्मिक एवं भाषा के संदर्भ में अल्पसंख्यकों की निश्चिती जिला स्तर पर नहीं की जा सकती । वह राज्य स्तर पर ही होनी चाहिए, ऐसा सर्वाेच्च न्यायालय ने देश के ९ राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते समय कहा है । यह याचिका देवकीनंदन ठाकुर ने प्रविष्ट की है । इस पर अगली सुनवाई सितंबर माह में होगी ।
Cant Entertain Plea To Declare Minorities At District Level, Supreme Court Tells Petitioner Seeking… – Live Law -… https://t.co/fj04CMkHhi pic.twitter.com/ruZ4QgTGBD
— JudiciaryNews (@JudiciaryNews) August 8, 2022
वर्ष १९९३ मे केंद्रशासन द्वारा एक अधिसूचना निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर मुसलमान, सिक्ख, जैन, बौद्ध एवं पारसी को अल्पसंख्यक घोषित किया था । इन सभी को जिला स्तर पर अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग ठाकुर ने अपनी याचिका में की है ।
संपादकीय भूमिका
अब देश के ९ राज्याें में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! |