ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल का वक्तव्य !
गुवाहाटी (असम) – ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने यह कहा कि यदि मदरसों में अनिष्ट कृत्य करनेवाले लोग पाए जाते हैं, तो उनके प्रति हमें कुछ भी सहानुभूति नहीं है । सरकार को ऐसे लोगों पर गोलियों की बौछार करनी चाहिए ।’
‘कुछ लोगों की वजह से पूरी मुस्लिम कौम को न करें बदनाम’, बोले AIUDF चीफ बदरुद्दीन#AIUDF | #BadaruddinAjmalhttps://t.co/1Izt4g8a8J
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 6, 2022
आगे अजमल ने यह भी कहा कि यदि मदरसों में १-२ अध्यापक अच्छे नहीं हैं, तो शासन उनकी जांच करे । उसमें यदि वे अपराधी सिद्ध हुए, तो शासन उन पर कार्यवाही करे; किंतु उनके कारण पूरे मुसलमानों को ‘जिहादी’ कहना उचित नहीं है, यह एक ‘आतंकवाद’ है । इस पर शासन को प्रतिबंध लगाना चाहिए । शासन को भारत की सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए । गुप्तचर तंत्रों को सशक्त करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिका
|