५ से १५ अगस्त तक देशभर के सरकारी स्मारक एवं संग्राहलय में नि:शुल्क प्रवेश !

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रशासन का निर्णय

नई देहली – भारतीय स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूर्ण होने की पार्श्वभूमि पर ५ से १५ अगस्त तक की अवधि में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आनेवाले देशभर के सर्व स्मारक, संग्रहालय एवं पुरातत्व स्थलों पर नागरिकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलनेवाला है । ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रशासन ने यह घोषणा की है ।

देशभर में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ आरंभ किया गया है । इसके अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराने की अनुमति दी है । इसके साथ ही नागरिकों को सामाजिक माध्यमों द्वारा उनके ‘डीपी’पर भी (‘डिस्प्ले पिक्चर’ अर्थात् सामाजिक माध्यमों पर अपनी पहचान दर्शानेवाला छायाचित्र) राष्ट्रध्वज का छायाचित्र रखने का आवाहन किया है ।