इजिप्त में मिला ४ हजार ५०० वर्ष प्राचीन सूर्य मंदिर !

सूर्य मंदिर के अवशेष

कैरो (इजिप्त) – इजिप्त के पुरातत्व विभाग ने यहां अबुसीर क्षेत्र में एक प्राचीन सूर्य मंदिर की खोज की है । यह मंदिर लगभग ४ सहस्र ५०० वर्ष पूर्व होने का दावा किया जा रहा है । माना जाता है कि कच्ची ईंटों से बना यह मंदिर इस देश के ५वें साम्राज्य काल का है । इससे पहले भी इजिप्त में ४ सहस्र ५०० वर्ष प्राचीन एक सूर्य मंदिर के अवशेष भी मिले थे । सरकार के अनुसार, यह मंदिर ५ वें साम्राज्य की कालावधि में खोजे गए अन्य मंदिरों में से एक हो सकता है । इतिहास की पुस्तकों में इसका उल्लेख है ।