केवल एक चूक विश्व को विनाश की ओर ले जा सकती है ! – संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

न्यूयॉर्क (अमरीका) – केवल एक चूक विश्व को विनाश की ओर ले जा सकती है । संपूर्ण विश्व में सभी देशों द्वारा परमाणु हथियारों की मांग और क्षमता लगातार बढाई जा रही है । इस पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है । परमाणु हथियार बनाने तथा रखने वाले देशों को अब एक कदम (पग) पीछे हटने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किया है । ‘ट्रीटी ऑन द नॉन-प्रोलिफिरेशन ऑफ न्यूक्लियर वेपन्स’ (परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि) की बैठक में वे बोल रहे थे ।

गुटेरेस ने आगे कहा कि वर्ष १९७० के पश्चात अब तक अनेक देशों ने परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं; परंतु इजरायल, उत्तर कोरिया, भारत तथा पाकिस्तान ने इस समझौते पर हस्ताक्षर अब तक नहीं किए हैं । इन सभी के पास परमाणु अस्र हैं । वर्ष १९४५ में जापान पर परमाणु बम गिराए जाने के पश्चात अब तक परमाणु आक्रमण नहीं हुआ है । संघर्ष रोकने के लिए हमें अपने प्रयासों के प्रति नहीं, अपितु अपने भाग्य के प्रति आभार व्यक्त करने चाहिए । संसार को हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु बम के आक्रमण की घटना कदापि नहीं भूलनी चाहिए । हम सभी को इससे सबक लेना चाहिए । आजकल ऐसी प्रतिस्पर्धा सभी देशों में चल रही है और मित्रता समाप्त हो रही है । विश्वास समाप्त हो रहा है । आपसी चर्चा खो रही है । सामूहिक विनाश के शस्त्रों के निर्माण में सभी देश करोडों रुपये व्यय कर रहे हैं ।