|
बस्तर (छत्तीसगड) – बस्तर जिले के जगदलपुर वैद्यकीय महाविद्यालय में सहस्रों चूहों ने नाक में दम कर दिया है । ७ सहस्र करोड रुपयों की लागत से (खर्च कर) निर्माण किए हुए इस महाविद्यालय के रोगियों के ग्लूकोज भी ये चूहे पी रहे हैं । इसके साथ ही मशीनों के तार काटकर रोगियों को पीडा दे रहे हैं । अनेक रोगियों ने शिकायत की है कि ये चूहे उन्हें काट भी रहे हैं ।
मेडिकल कॉलेज में मरीजों का ग्लूकोज पी गए चूहे: 700 करोड़ की लागत से बने अस्पताल में आतंक, अब तक 1500 चूहों को माराhttps://t.co/FE1vlr7iz8 #Chhattisgarh #Jagdalpur pic.twitter.com/RarAVpNwiE
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 29, 2022
चूहों को मारने के लिए एक आस्थापन को ठेका !
चूहों को मारने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने निविदा निकालकर एक निजी आस्थापन को उसका काम सौंपा है । प्रशासन का कहना है कि इस काम के लिए १० से १२ लाख रुपये खर्च होंगे । आस्थापन प्रतिदिन ५० चूहों को मारकर उन्हें दफना रही है । पिछले एक महीने में १ सहस्र ५०० चूहों को मारा गया है ।
संपादकीय भूमिकाचूहों की समस्या शुरू होते ही उस पर अंकुश रखने के लिए कोई उपाययोजना त्वरित क्यों नहीं की गई ? इसके प्रति असंवेदनशील रहनेवाले उत्तरदायी लोगों से ही इसकी वसूली की जाए ! |