वाराणसी जैसा स्थान मैंने विश्व में और कहीं नहीं देखा ! – विश्व प्रसिद्ध अमरीकी अभिनेता ब्रॅड पिट

मुंबई – भारत एक अद्भुत देश है । उत्तर से दक्षिण तक, एवं पूर्व से पश्चिम तक यह देश निरंतर परिवर्तित होता रहता है । संसार में ऐसी विविधता से भरे देश न्यून हैं । उत्तर भारत की मेरी यात्रा मेरे मन में अभी भी ताजा है । वहां ऐसे अनेक स्थान हैं, जहां दिन में भी अंधेरा रहता है । मैंने अनेक मंदिरों में घंटियां बजाई हैं । (कहां मंदिरों में जूते पहनकर चित्रीकरण करने वाले एवं हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों की हंसी (खिल्ली) उडाने वाले भारतीय कलाकार, तो कहां मंदिरों के महत्त्व को समझने वाले पिट जैसे पाश्चात्त्य कलाकार ! – संपादक) वाराणसी का अनुभव तो असाधारण है ।

वाराणसी जैसा स्थान मैंने विश्व में कहीं भी नहीं देखा । मैंने आज तक जितना भी विश्वभ्रमण किया, उनमें इस शहर का मेरे मन में विशेष स्थान है, विश्व प्रसिद्ध अमरीकी अभिनेता एवं चित्रपट निर्माता ब्रॅड पिट ने ऐसा वक्तव्य दिया । पिट द्वारा निर्मित ‘बुलेट ट्रेन’ नामक चित्रपट अगले सप्ताह पूरे विश्व में प्रसारित होगा । इस संदर्भ में एक हिन्दी वृत्तपत्र ने पिट का साक्षात्कार लिया । तब उन्होंने भारत के विषय में उपरोक्त प्रशंसा की । ‘मैं पुन: भारत भ्रमण करने के लिए उत्सुक हूं’, साक्षात्कार के अंत में उन्होंने ऐसा भी कहा ।

संपादकीय भूमिका

भारत के कितने कलाकारों में आध्यात्मिक नगरी वाराणसी के प्रति ऐसा भाव है ?