औरंगाबाद (बिहार) में १०६ विद्यालयों में रहता है ‘शुक्रवार’ को अवकाश !

औरंगाबाद (बिहार) – जिले के १०६ उर्दू विद्यालय रविवार के स्थान पर ‘शुक्रवार’ को बंद रहते हैं, ऐसी जानकारी शिक्षा अधिकारी ने दी; लेकिन किसके आदेश पर अवकाश दिया जा रहा है, इस विषय में किसी को जानकारी नहीं है । जिला शिक्षा अधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि, पहले से ही शुक्रवार का अवकाश है । जिन विद्यालयों में उर्दू पढने वाले विद्यार्थी और मुसलमान शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां शुक्रवार का अवकाश रहता है । विशेषता यह है  कि शिक्षा विभाग की दिग्दर्शिका में शुक्रवार के अवकाश का उल्लेख है ।

शिक्षक संघ के नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि, मैं १९९४ से शिक्षक हूं । जब से उर्दू विद्यालय में मेरी नियुक्ति हुई है, तब से शुक्रवार का ही अवकाश रहता है । यह किसके आदेश से दिया जा रहा है, यह मुझे भी ज्ञात नहीं ।

संपादकीय भूमिका

  • बिहार की गंठबंधन सरकार में भाजपा के सहयोगी होते हुए इस प्रकार से शुक्रवार का अवकाश कैसे रहता है ?, ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मन में निर्माण हो रहा है !
  • अब हिन्दुओं ने देशभर में इसके विरोध में अभियान चलाकर उनके धार्मिक दिन को अवकाश देने की मांग चालू करनी चाहिए, तभी ऐसी बातों पर अंकुश लगेगा !