अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से मिले नकद २९ करोड रुपए !

अर्पिता मुखर्जी

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के शिक्षक घोटाले के प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (‘ईडी’ ने) राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की नजदीकी समझी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के उत्तर २४ परगना जिले के बेलघरिया के दूसरे घर पर छापा मार कर २९ करोड रुपए नकद और ५ किलो सोना जप्त किया । इसके पहले उनके एक घर पर मारे छापे में २१ करोड रुपए और १ करोड रुपए के गहने जप्त किए गए थे । दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रीपद से हटा दिया है ।

संपादकीय भूमिका

इतनी रकम इकठ्ठा किए जाने तक राज्य की पुलिस और गुप्तचर विभाग सो रहा था क्या या उन्हें इस ओर अनदेखी करने का निर्देश दिया गया था ?