Mahakumbh Hindu Rashtra Banner : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कुंभनगरी में होर्डिंग के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र का प्रचार !

एक खंभे पर हिन्दू राष्ट्र के बारे में लगाया गया एक होर्डिंग

प्रयागराज, १६ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ पर्व के दौरान करोड़ों लोगों तक पहुंचने और हिन्दू राष्ट्र के प्रचार-प्रसार के लिए ‘ एक ही लक्ष्य हिन्दू राष्ट्र ‘, सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान ‘ हिन्दू राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र ‘ ”कुंभ के संतों की गर्जना हिन्दू राष्ट्र ‘, जैसे बड़े-बड़े बैनर और भव्य होर्डिंग्ज लगाए गये है । इन पट्टिकाओं को लेकर संतों, भक्तों और मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। इसके माध्यम से हिन्दू राष्ट्र के प्रति जागृति पैदा की जा रही है। कुछ दिन पहले हिंदी समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ ने कुंभनगरी में ‘संतों ने कुंभनगरी में हिंदू राष्ट्र के लिए किया आवाहन’ शीर्षक से लगाए गए एक भव्य होर्डिंग के बारे में समाचार प्रसारित कर जनता की राय मांगी थी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सहजता से कहा, ” हां, हम हिन्दू राष्ट्र चाहते हैं ! ” तथा ” हिन्दू राष्ट्र आवश्यक है!”