इजिप्त में लोगों में डर निर्माण होने के लिए फांसी के दंड की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने का न्यायालय का आदेश !

इस हेतु कानून में सुधार करने का भी आदेश

प्रतीकात्मक छायाचित्र

कैरो (इजिप्त) – इजिप्त की मंसौरा फौजदारी न्यायालय ने नायरा अशरफ इस छात्रा की हत्या करने वाले मुहम्मद आदिल को फांसी का दंड दिया है, साथ ही उसे फांसी दिए जाने की घटना का सीधा प्रसारण करने का भी आदेश दिया है । न्यायालय ने कहा है ‘ऐसा करने से इस प्रकार की हत्याओं को रोका जा सकता है और लोगों में डर निर्माण होगा । न्यायालय ने इस हेतु संसद में कानून में सुधार करने का भी आदेश दिया है । नायरा द्वारा विवाह करने के लिए मना करने पर आदिल ने उसका सिर काट दिया था ।

संपादकीय भूमिका

‘अपराधियों में डर कैसे निर्माण करना चाहिए ?’, यह इजिप्त के न्यायालय से सीखें ! भारत में भी ऐसा होने के लिए शासनकर्ताओं को प्रयत्न करने चाहिए, यह अपेक्षा !