राज्यसभा में हंगामा मचानेवाले १९ सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित !

नई देहली – संसद के वर्षाकालीन अधिवेशन में राज्यसभा में नारेबाजी करने के प्रकरण में १९ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है । इससे पहले लोकसभा के ४ सांसदों को निलंबित किया था । अधिवेशन में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), महंगाई आदि सूत्रों पर विरोधियों ने हंगामा मचाया । सरकार का कहना है कि विरोधी पक्ष कामकाज में बाधा डाल रहा है, जबकि विरोधियों का आरोप है कि सरकार इन प्रश्नों पर चर्चा करने में टालमटोल कर रही है । यह अधिवेशन १२ अगस्त तक चलनेवाला है ।

संपादकीय भूमिका

केवल निलंबन नहीं, अपितु उनसे अधिवेशन के लिए समय व्यर्थ करने के लिए दंड वसूलना चाहिए । इसके साथ ही उन्हे दिए जानेवाला वेतन एवं भत्ता रोक देना चाहिए !